बिहार में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। आए दिन बिहार के अलग-अलग जिलों से आपराधिक घटना के मामले समाने आ रहे हैं। अपराधियों में कानून व्यवस्था का डर ना के बराबर देखने को मिल रहा है। हत्या, लूट, बलात्कार और किडनैपिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं। नया मामला नवादा से सामने आया है। जहां एक व्यवसायी की हत्या कर दी गई है। जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है।
JDU को लगा बड़ा झटका, पूर्व सांसद मीना सिंह ने दिया इस्तीफा
अपरधियों की गिरफ्तारी की मांग
दरअसल, बिहार के नवादा जिला के रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यवसायी की बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी है। मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के गोला रोड के निवासी सुबोध कुमार आर्या के रूप में हुई है। हत्या को लेकर गुस्साए लोगों ने प्रजातंत्र चौक को जाम कर हंगामा किया। लोग अपराधियों पर कार्रवाई किए जाने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपया मुआवजा देने को मांग कर रहे हैं। साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने की भी मांग की गई है।
गुरुवार को मिला था सुबोध का शव
मिली जनकारी के अनुसार सुबोध गुरुवार की शाम को घर से पकरीबरावां धान खरीदने के लिए निकले थे। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटे। जिसके बाद उनकी काफी खोजबीन की गई। उनका मोबाइल भी बंद आ रहा था। काफी खोजबिन के बाद उनका शव मिला । उनके परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। हालांकि, हत्या किसके द्वारा द्वारा की गई है यह जानकारी अभी तक किसी को नहीं है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।