बिहार में महागठबंधन की सरकार बन चुकी है। जिसके बाद से बिहार की राजनीती में आरोप- प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है। BJP लगातार सरकार को घेरने में लगी हुई है। मंत्री तेजप्रताप यादव के विभागीय मीटिंग में उनके अपने बहनोई के शामिल होने पर BJP को बैठे बिठाए एक और मुद्दा मिल गया। इसे लेकर BJP ने तेजप्रताप यादव को आड़े हाथों ले लिया। अपने मंत्रियों को लेकर तो पहले ही RJD की फजीहत हो रही थी पर मंत्री तेजप्रताप यादव वाले मामले ने इस आग में और घी का काम किया।
RJD ने BJP पर लगाया आरोप
विभागीय मीटिंग में बहनोई को शामिल किए जाने को लेकर BJP लगातार तेजप्रताप प्रताप यादव को घेरने में लगी हुई है। लेकिन अब RJD की तरफ से BJP पर आरोप लगाया गया है। RJD के प्रवक्ता शक्ति यादव ने BJP पर आरोप लगते हुए कहा है कि विभागीय बैठक में अश्वनी चौबे के बेटे क्यों शामिल होते हैं ? साथ ही उन्होंने कहा कि रामनारायण मंडल, नितिन नवीन, तारकिशोर प्रसाद का भी परिवार विभागीय बैठक में शामिल किए जाने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि BJP पहले अपने गिरेबान में झांक कर देखे बाद में दूसरों पर आरोप लगाए।