छपरा समाहरणालय सभागार परिसर में आज यानी 10 सितंबर को अपर समाहर्ता डॉ गगन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मौजूद पत्रकारों को बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग बिहार पटना के अधिसूचना के आलोक में नगर निगम और नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा की। इसके साथ ही सारण जिला अंतर्गत नगर निगम छपरा तथा सभी नगर पंचायतों के नगर निकाय क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। सारण जिला में नगर निकाय का चुनाव दो चरणों में होना है।
दूसरे चरण में छपरा नगर निगम शामिल
राज्य निर्वाचन आयोग पटना के द्वारा निर्मित अधिसूचना के अनुसार प्रथम चरण मैं मतदान सोनपुर, दिघवारा, मढ़ौरा, रिविलगंज, एकमा बाजार, परसा बाजार, वही दूसरे चरण में मांझी, कोपा, मसरख, और छपरा नगर निगम शामिल है। इस बार छपरा नगर निगम में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद का चुनाव सीधे तौर पर होगा। नामांकन मतदान और मतगणना कि तिथि घोषित कर दी गई है। चुनाव शांति पूर्ण और निष्पक्ष को लेकर जिला प्रशासन तैयारी कर लिया है। किसी भी प्रकार की मतदान में धांधली नहीं चलेगी।