पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव का गुरुवार, 13 अक्टूबर की शाम एक्सीडेंट हो गया। इस घटना में सांसद सुरक्षित तो बच निकले लेकिन उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। सांसद की गाड़ी का एक्सीडेंट राजधानी पटना फुलवारी शरीफ इलाके में हुआ।
बिहार में कैबिनेट ने 21 एजेंडों पर लगाई मुहर, जानिए क्या क्या हुआ फैसला
खोजा इमली के पास हुई टक्कर
दरअसल, सांसद रामकृपाल गुरुवार को देर शाम एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने आवास पर लौट रहे थे। इसी दौरान फुलवारी शरीफ के खोजा इमली के पास उनकी गाड़ी एक कंटेनर से टकरा गई। इस हादसे में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन टक्कर इतनी भयावह थी कि कोई अनहोनी भी हो सकती थी।
सांसद ने दी थाने को सूचना
इस टक्कर के बाद कंटेनर को जब्त कर लिया गया है। सांसद रामकृपाल ने ही फुलवारीशरीफ थाने को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मौके पर पहुंचने के बाद टक्कर मारने वाले कंटेनर को पुलिस ने जब्त कर लिया। साथ ही ड्राइवर और खलासी को हिरासत में ले लिया। कंटेनर का रजिस्ट्रेशन नंबर UK06CB-1564 है। जबकि ड्राइवर का नाम चंद्रपाल और खलासी का नाम विपिन है।