राजद के MLC सुनील कुमार सिंह की विधान परिषद सदस्यता समाप्त होने के बाद उनकी सीट पर उपचुनाव की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विधान परिषद में सभापति द्वारा इस घोषणा के बाद अब चुनाव आयोग ने इस सीट के उपचुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग की अधिसूचना के अनुसार, मतदान 23 जनवरी 2025 को होगा। नामांकन प्रक्रिया 6 जनवरी 2025 को शुरू होगी, और नामांकन दायर करने की अंतिम तिथि 13 जनवरी 2025 तय की गई है। नामांकन पत्रों की जांच 14 जनवरी को होगी, और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी 2025 है। मतदान सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, और मतदान के तुरंत बाद मतगणना की जाएगी।
सुनील कुमार सिंह की सदस्यता रद्द होने का कारण उनके व्यवहार को बताया गया है। बजट सत्र के दौरान राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा के समय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ दुर्व्यवहार और उनकी मिमिक्री करना सुनील सिंह को भारी पड़ा। इसे सदन की गरिमा के खिलाफ माना गया, और कार्रवाई करते हुए उनकी सदस्यता समाप्त कर दी गई।