बिहार शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त बनने के लिए एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहा है। लापरवाह शिक्षकों पर भी कार्रवाई की जा रही है। लेकिन इसके बाद भी कुछ लापरवाह और आरामपसंद शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे ही एक शिक्षक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षक छात्रों से अपने बाल के जू निलावाता दिख रहा है।
मणिपुर की घटना पर PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा गुनाहगारों को बख्शा नहीं जाएगा
सहरसा जिले का है मामला
दरअसल ये पूरा मामला बिहार के सहरसा जिला का है। सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय मकदमपुर के एक शिक्षक का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक कक्षा में बच्चों को शिक्षा देने के बदले बच्चों से निकलवाते दिख रहे हैं। इस वीडियो वायरल होने के बाद वरीय पदाधिकारियों ने इसका संज्ञान लिया है। मामले में जांच के बाद कार्रवाई भी होगी। लेकिन इस घटना के बाद बड़ा सवाल ये है कि ऐसे शिक्षक खुद तो पढ़ लिखकर शिक्षक बन गए लेकिन उन बच्चों का क्या होगा जिनके भविष्य को संवारने की जिम्मेवारी इनके कंधो पर है।
BEO ने लिया संज्ञान
इस पूरे मामले पर जिला शिक्षा पदाधिकारी जियाउल हौदा खां का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि आज ये मामला मेरे संज्ञान में आया है, हम जांच करवा रहे है। जांच के बाद प्रकाशित हो जाएगा,रिपोर्ट लेने के बाद जो भी सामने आएगा ,नियम संगत हम उनके विरुद्ध करवाई करेंगे।