बिहार की राजधानी पटना में हर बार की तरह इस बार भी गांधी मैदान में 74वें गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह आयोजित हुआ है। राज्यपाल फागू चौहान ने झंडोत्तोलन कर समारोह की शुरुआत कर दी है। इससे पहले राज्यपाल ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। समारोह में बिहार सरकार के 12 विभागों की रंग-बिरंगी और खूबसूरत झांकियां निकाली। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहे।
गांधी मैदान मे सुरक्षा में बड़ी चूक
एक तरफ गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जिला प्रशासन ने पटना में तैयारियां चुस्त होने का दावा किया था। लेकिन गणतंत्र दिवस के ठीक पहले जिला प्रशासन की बड़ी चूक सामने आई है। दरअसल, गांधी मैदान में बिना पहचान पत्र के एक युवक समारोह स्थल तक पहुंच गया। कंधे पर बैग लेकर परेड स्थल तक आए इस युवक को संदेह होने पर बम निरोधक दस्ता ने युवक को लिया हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि युवक रांची का रहने वाला है। उससे पूछताछ शुरू हो गई है।
सीएम हाउस में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया झंडा तोलन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सीएम हाउस में झंडोत्तोलन किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस के महत्त्व को बताते हुए बिहार में हो रहे विकास कार्यों की भी चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि हमारी कमाना है कि समाज में सद्भाव एवं भाईचारा का वातावरण कायमरहे। हमारा राज्य प्रगति के पथ पर अग्रसर रहे। गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर हम सब यह संकल्प लें कि बिहार को विकसित एवं खुशहाल राज्य बनाने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।
वही बिहार में युवाओं को रोजगार दिए जाने को लेकर उन्होंने कहा कि राज्य में युवाओं को रोजगार एवं सरकारी नौकरी उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता है। सरकार का लक्ष्य है कि युवाओं को 10 लाख नौकरी एवं 10 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें। इसके लिए विभिन्न विभागों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्तियाँ की जा रही हैं तथा आवश्यकतानुसार नये पदों का सृजन किया जा रहा है। पिछले पाँच माह में सरकार के स्तर से कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विभागों में लगभग 28 हजार युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किये गये हैं।
विधानसभा में अध्यक्ष ने किया झंडा तोलन
बिहार विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने विधानसभा में झंडोत्तोलन किया। इस दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चंद्र ठाकुर भी मौजूद रहे। झंडोत्तोलन के बाद अवध बिहारी चौधरी ने 74वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पूरे बिहार वासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा एकता एकजुटता आपसी भाईचारा की कामना करता हूं। संयुक्त रुप से सभी लोग अपने अपने दायित्व का निर्वहन करें और शांति व्यवस्था को मजबूत करने में सभी लोगों का सामूहिक सहयोग हो ताकि हम बिहार को विकास के शीर्ष पर पहुंचाने का काम करें।
बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर झंडा तोलन
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने बीजेपी प्रदेश कार्यालय में झंडा तोलन किया। उन्होंने बिहार वासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष के नाते बिहार में बीजेपी कैसे आगे बढ़े बिहार में कैसे बीजेपी सत्ता में आए ये मेरी चिंता का विषय है। दूसरे दल में क्या होता है, कौन क्या बोला क्या करता है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि बिहार में क्षेत्रीय पार्टियां व्यक्ति वादी हो चुकी हैं,अगर मेरी बात मानो तो पार्टी में नहीं मानो तो पार्टी से बाहर। यहां के दल परिवार वादी हो चुके हैं। आज गणतंत्र दिवस है और हमे शपथ लेना चाहिए कि हमे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।