कैमूर जिले में मदुरनी पहाड़ी के समीप से बरामद युवती की सर कटी लाश मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पुलिस ने बताया कि पड़ोस के ही रहने वाले एक युवक के द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। पुलिस ने फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही घटना में प्रयुक्त चांकू और एक मोटरसाइकिल को बरामद कर जब्त भी किया है।
प्रेसवार्ता में कैमूर एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि समीम कुरेशी एवं मृतका भभुआ के एक ही कोचिंग सेंटर में पढ़ाई करते थे, जहां दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसी बीच समीम कुरेशी को यह संदेह हुआ कि लड़की का किसी और से प्रेम प्रसंग चल रहा है, जिससे नाराज होकर वह अपनी प्रेमिका को सरप्राइज गिफ्ट देने के बहाने बाइक पर बिठाकर मदुरनी पहाड़ी के समीप ले गया एवं घटना को अंजाम दिया। फिर मृतका के कटे सर को एक बैग में लेकर उसी कोचिंग के समीप आया और मृतका के सर को कोचिंग के सामने खंडालूमा घर के अंदर स्थित कुएं में फेंक दिया। घटनास्थल से बरामद एक पत्र, जिसमें मृतका के मामा सहित एक अन्य लड़के पर घटना को अंजाम देने का दोषारोपण कर मृतका के हाथ में डाल दिया गया था, असल में वह पत्र भी हत्यारे समीम कुरेशी के माध्यम से ही लिखा गया था। जिसका उद्देश्य साफ़ जाहिर है, कि वह पूरे मामले को भ्रमित करते हुए खुद को निर्दोष जाहीर किए रखने का प्रयास कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त भभुआ के ही पठान टोला का निवासी बताया गया है।
साथ ही गिरफ्तार आरोपी युवक के विरुद्ध प्रयाप्त साक्ष्यों के आधार पर स्पीडी ट्रायल चलवाते हुए सजा दिलवाने की बात पुलिस द्वारा कही गयी है। वहीं मृतका के परिजनों सहित मोहल्ले के लोगों द्वारा गिरफ्तार आरोपी को तत्काल फांसी देने की मांग करते हुए जबरदस्त प्रदर्शन किया गया। हालांकि पुलिस के द्वारा प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों को समझा बुझाकर वहां से हटाया गया। पुलिस ने फिलहाल गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।