भागलपुर में बुधवार को डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के 14 दिन बाद एक कार्येक्रम का आयोजन हुआ। जिसमे वन और जलवायु परिवर्तन के केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे भी 25 जून के (आपातकाल) पर परिचर्चा कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम में उन्होंने सरकार द्वारा लाए गई अग्निपथ योजना की खूब प्रसंशा की। और इस विषय में उन्होंने प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री को धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि ‘मैंने दक्षिण बंगाल के पार्क से बाघ के एक साल के बच्चे को गोद लिया और उसका नाम भी अग्निवीर रखा है’।
चौबे ने एक बाघ को गोद लिया
कार्येक्रम के दौरान चौबे ने लोगों को एडोप्सन प्रोग्राम के बारे में बतया और सलाह दी की लोगों को अधिक संख्या में जानवरों को गोद लेना चाहिय । बता दे की कार्येक्रम से पहले वह गंगटोक गए थे जहा उन्होंने ने गोद अभियान (Adoption Program )को बढ़ावा देने के लिए शेर के एक साल के बच्चे को गोद लिया और उसका नाम अग्निवीर रखा ।