देश के पीएम नरेंद्र मोदी आगामी 12 मई को पटना आ रहे हैं। जहां वह पटना में रोड शो करेंगे। पीएम के रोड शो से पहले बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है। वहीं इंडी गठबंधन उनके आगमन पर लगातार हमलावर है। राजद नेताओं का कहना है कि मोदी जी अगर काम किए होते तो उन्हें बिहार में रोड शो करने की जरुरत नहीं होती। वहीं एक बार फिर रोहिणी आचार्य ने पीएम के आगमन से पहले सवाल के साथ ही एक मांगे भी की है। रोहिणी ने कहा कि बेटी के लिए भी एक रोड शो मोदी जी करते तो अच्छा लगता। वहीं भाजपा के निवर्तमान सांसद सह उम्मीदवार राजीव प्रताप रूडी को स्किल डेवलपमेंट विभाग से क्यों हटाया यह भी बताना चाहिए।
पहले प्रॉपटी डीलर आशुतोष शाह, अब उसके भाई की ह’त्या, परिजनों ने किया जमकर हंगामा
रोहिणी को मिला वैश्य समाज का साथ
रोहिणी ने आगे कहा कि छपरा आगमन पर प्रधानमंत्री की सभा मढ़ौरा विधानसभा में हुई थी जिसमे प्रधानमंत्री मोदी ने बन्द पड़े मढ़ौरा शुगर मिल और मोर्टन चॉकलेट फैक्ट्री को लेकर मंच से कहा था कि यहाँ की मिठास को लौटायेंगे, लेकिन वादे के पूरा होने का इंतज़ार हो रहा है। रोहिणी आचार्य राजद की उम्मीदवार हैं और जोर शोर से अपने चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। चुनाव प्रचार में उन्हें सारण लोकसभा क्षेत्र में वैश्य समाज का साथ भी मिलता हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि वैश्य महासभा की एक बड़ी बैठक में उन्हें आमंत्रित कर उन्हें समर्थन देने का वैश्य समाज ने इरादा जाहिर किया है। कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देख रोहिणी भी गदगद थी उन्होंने भी वैश्य समाज का आभार जताया।