बिहार सरकार पर भाजपा लगातार ही हमलावर है। एक और भजपा के नेता बिहार के विकास में महागठबंधन की सरकार को सबसे बड़ा बाधक बताते हैं। वहीं अब बिहार में यदि कुछ विकास हुआ भी है तो उसका क्रेडिट लेने की जुगत में जुट गए हैं। इनसब के बीच केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बड़ा दावा किया है। उनका कहना है कि बिहार सरकार का खजाना खली हो चुका है। बिहार में जो भी विकास कार्य हो रहा वो केंद्र सरकार की मदद से हो रहा है।
“PM मोदी के भगीरथ प्रयास से हो रहा विकास”
दरअसल केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय हाजीपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उन्होंने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बिहार सरकार पर बड़ा हमला बोला है।हाजीपुर परिसदन पहुंचे केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उनके भगीरथ प्रयास से पूरे देश मे विकास की गंगा बह रही है। जिसमें वैशाली जिला भी शामिल है जहाँ विकास की रफ्तार तेज हुई है। वहीं बिहार सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बिहार के बजट का 71 से 72 प्रतिशत राशि भारत सरकार का होता है जिससे बिहार का विकास हो रहा है। बिहार सरकार के पास कुछ नहीं है और विधि व्यवस्था चौपट हो गई है।बता दे कि हाजीपुर से केंद्रीय मंत्री अपने संसदीय क्षेत्र उजियारपुर के लिए रवाना हो गए जहाँ उन्हें एक कार्यक्रम में भाग लेने गए हुए थे।