बिहार के कुढ़नी सीट पर हुए उपचुनाव में JDU की हार पर चर्चाए काफी तेज थी। इस बीच अब वही पुराने चर्चाएं दुबारा शुरू हो गई है। यह चर्चा नीतीश को PM बनने को लेकर है। वही महागठबंधन में शामिल अन्य दल के नेता भी नीतीश को PM बनने की दावेदारी की बात कर रहे है। बिहार में बढ़ते सियासी मुद्दों के बीच अब PM के दावेदारी को हवा मिल गई है। अब नया बयान आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह का आया है। जगदानंद के मुताबिक नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने की सारी काबिलियत है। जगदानंद ने कहा कि गुजरात के लोग जैसे नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहते थे, उसी तरह बिहार के लोग भी नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री बनाना चाहते हैं।
CM नीतीश कुमार में हैं काबिलियत
दरअसल नीतीश कुमार की PM बनने की चर्चा पहले भी हो चुकी है। वही अब कुढ़नी के मुद्दे को किनारा करते हुए महागठबंधन नीतीश कुमार को PM मटेरियल होने का दावा कर रही है। RJD के प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए यह दावा किया कि हमारी पार्टी से लेकर राज्य की जनता भी यही चाहती है कि देश के प्रधानमंत्री नीतीश कुमार ही बनें। उन्होंने यह भी कहा कि गुजरात के पास लोकसभा में 10 से 15 सीट ही है लेकिन बिहार के पास 40 सीट है। हमारे राज्य का व्यक्ति प्रधानमंत्री क्यों नहीं बन सकता।
नीतीश कुमार है 2024 के चेहरा
जगदानंद सिंह ने कहा कि अब गैर विपक्षी पार्टियों को तय करना है कि वह किसके नेतृत्व में चुनाव लड़ेंगे। RJD ने यह तय कर लिया है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 2024 का चुनाव लड़ेगी। बिहार से नीतीश कुमार ही चेहरा है।