राजद के विधायक और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के घर चोरी हो गई है। चोरी की रिपोर्ट तो राजधानी पटना के सचिवालय थाना में दर्ज करा दी गई है। इसमें तेज प्रताप ने अपने घर काम करने वाले नौकर पर शक जताया है। यह तेज प्रताप का सरकारी आवास है, जो उनकी मां पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी से अलग है।
लाखों की चोरी की आशंका
तेज प्रताप यादव स्टैंड रोड के अपने मकान में रहते हैं। यहां उनके साथ उनका नौकर चंदन भी रहता है जो लंबे समय से उनके साथ है। तेज प्रताप ने अपने शिकायत में बताया है कि चोरी में उनका आई फोन भी चोरी हुआ है। इसके अजलावा तीन बैग भी चोरी हुए हैं। इसके अलावा उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचाया गया है। ऐसे में यह लाखों के नुकसान की आशंका है।
सुरक्षाकर्मियों पर भी आरोप
चोरी के बाद तेज प्रताप यादव खुद सचिवालय थाना गए थे। यहां उन्होंने अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर भी सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।