बिहार में हत्या (Crime In Bihar) के दर में लगातार कमी आ रही है। यह दावा ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने किया है। इनके मुताबिक पिछले चौबीस वर्ष के दौरान सबसे कम हत्या का दर वर्ष 2023 में रहा। अपनी बात को बल देने के लिए इन्होंने एक ग्राफ भी दिखाया और कहा कि वैसे तो ग्राफ अमूमन मीडिया के सामने हम लोग नहीं लाते लेकिन विगत कुछ दिनों से बिहार में हत्या की घटनाओं में लगातार वृद्धि होने की बात कही जा रही था सो इसी वजह से हम लोग इस ग्राफ को आज मीडिया के सामने लेकर आये हैं। आप देख सकते हैं कि कैसे 2001 के बाद से लगातार हत्या की घटनाओं में कमी रिकॉर्ड की गई है। इनका यह भी कहना है कि ये आँकड़ा जनसंख्या के आधार पर तैयार की गई है।
पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन साहनी हत्याकांड मामले पर आज पुलिस मुख्यालय स्तर से जानकारी दी गई। ADG पुलिस मुख्यालय जितेंद्र सिंह गांगावर ने बताया कि फिलहाल इस हत्याकांड के मुख्य अभियुक्त काज़िम अंसारी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके बयान के आधार पर आगे की कानूनी कारवाई की जा रही है। काज़िम ने अपना गुनाह पुलिस के समक्ष स्वीकार कर लिया है और बताया है कि यह पूरी घटनाक्रम के पीछे की वजह सूद पर पैसे का लेन देन से जुड़ा है।
पटना के गेस्ट हाउस में लुधियाना की आर्केस्ट्रा डांसर के साथ गैंगरेप, दो युवक गिरफ्तार
काज़िम की स्वीकृति बयान के आधार पर हत्या में इस्तेमाल हथियार को भी खोजा जा रहा है। वैसे काज़िम के कपड़े पर लगे खून और उँगलियों के नाखून में लगे खून और मांस के टुकड़े को FSL की टीम जाँच के लिए अपने साथ ले गई है। जल्द ही इस हत्याकांड में शामिल अन्य लोगों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इधर छपरा में हुई ट्रिपल मर्डर मामले को लेकर भी ADG पुलिस मुख्यालय ने पूरी जानकारी दी है। ADG ने बताया है कि यह हत्याकांड बेहद निजी मामले को लेकर किया गया है। फ़िलहाल सारण पुलिस अनुसंधान कर रही है।