जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) इन दिनों बिहार के विभिन्न जिलों का दौरा कर रहे हैं। इसी क्रम में मंगलवार को कैमूर पहुंचे। प्रशांत किशोर ने भभुआ सर्किट हाऊस में प्रेस वार्ता कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू यादव पर करारा प्रहार किया। प्रशांत किशोर ने कहा कि लोग सही बता रहे हैं कि ये जो नीतीश का राज है ये अधिकारियों का जंगलराज है।
लालू यादव के राज में तो अपराधी गन दिखाकर लोगों को लूटते थे, रात में लूटते थे और कहते थे हमको किसी का डर नहीं, जो करना है कर लो। वैसे ही अब नीतीश सरकार के राज में अधिकारी कलम लगाकर जनता को लूट रहे हैं। नीतीश के अधिकारी कहते हैं कि आप पत्रकार हैं या फिर जनप्रतिनिधि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता आपका पैसा लगेगा ही लगेगा। ये अधिकारी नीतीश के राज के लुटेरे हैं।
सीएम नीतीश और तेजस्वी यादव की मुलाकात… बिहार में सियासी पारा चढ़ा
वहीं नीतीश कुमार की शराब नीति पर भी प्रशांत किशोर जमकर हमलावर हुए। उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी है लेकिन आज के परिवेश में आप गांव-गांव में जाकर देख लीजिए छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़े-बड़े माफियाओं के द्वारा शराब की होम डिलीवरी करवाई जा रही है।