बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार के आवास से बाहर आने के बाद पार्टी नेता राजीव रंजन (ललन) सिंह ने कहा कि जेडीयू संसदीय दल की बैठक कल सुबह 9.30 बजे होगी। हम पूरी मजबूती से एनडीए के साथ हैं, हम उनके साथ बने रहेंगे। वहीं मंत्री पद के डिमांड करने की बात पार जेडीयू नेता भड़क गए। उन्होंने कहा कि डिमांड क्या होती है।
उन्होंने कहा कि मंत्रालय और मंत्री मंडल का गठन प्रधानमंत्री का विशेषाधिकार होता है। उसमें हम लोग कुछ नहीं कह सकते। हम लोगों की कोई डिमांड नहीं है। उन्होंने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि डिमांड के आधार पार हमारा समर्थन नहीं है। कल हुई बैठक में हम लोगों ने कोई डिमांड नहीं की है। बैठकर चाय पिए और गपशप किए हैं। वहीं बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर बोले कि जब सरकार बनेगी तो बैठकर बात कर लेंगे।
सरकार बनने से पहले JDU की डिमांड !… बिहार को मिले स्पेशल स्टेटस, UCC और अग्निवीर पर विचार की जरूरत
वहीं जेडीयू सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि पार्टी कोटे से तीन केंद्रीय मंत्री बन सकते हैं। ललन सिंह, दिलेश्वर कामत और सुनील कुशवाहा के नाम पर चर्चा हो रही है। नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के सहयोगियों के साथ चर्चा की है।