मुजफ्फरपुर में बदमाशों ने आज सुबह मिठनपुरा के रामबाग में गोली मारकर मटन व्यवसायी मो. अफरोज की हत्या कर दी। इससे लोग उग्र हो गए और सड़क जाम कर बवाल शुरू कर दिया।
सीसीटीवी कैमरे में आरोपी कैद
नगर एएसपी अवधेश सरोज दीक्षित के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद लोग शांत हुए, जिसके बाद वाहनों का आवागमन सुचारू हुआ। शव पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है। बदमाशों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। नगर एएसपी ने कहा कि बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारी थी। जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
सिर में मारी गोली
महाराजी पोखर क्षेत्र निवासी अफरोज गोशाला रोड स्थित मीट की दुकान पर जा रहा था। इस दौरान रामबाग में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मारी। उनके सिर में गोली लगी है। गोली की आवाज सुनने के बाद लोग जुटे, तब तक बदमाश भाग निकले।