बिहार के स्कूल की टाइमिंग सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक की है, लेकिन स्कूल टाइमिंग में बदलाव की मांग की जा रही है शिक्षक से लेकर नेता तक स्कूल की टाइमिंगमें बदलाव की मांग कर रही है। बीते कल बिहार विधान परिषद के 5 एमएलसी ने शिक्षकों का पक्ष लेते हुए पत्र लिखकर शिक्षा मंत्री से सरकारी स्कूल के समय में बदलाव की मांग की थी। सुबह 6 बजे के बजाए स्कूल का टाइम 6:30 सुबह से 11:30 बजे तक किया जाए। ताकि शिक्षकों को स्कूल आने में कोई परेशानी ना हो। इस पर शिक्षा विभाग ने पोस्ट कर इसका जवाब दिया है।
‘2014 के बाद बिहार में बंद हो गए सारे उद्योग धंधे, अब जनता विकास के लिए इंडी गठबंधन की ओर देख रही’
7.5 घंटे स्कूल में शिक्षकों को कार्य करना अनिवार्य है
शिक्षा विभाग के तरफ से पोस्ट कर लिखा गया है निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम, 2009 के तहत प्रतिदिन शिक्षकों के लिए कार्य अवधि 7.5 घंटे. (इसमें पठन-पाठन की तैयारी की अवधि निहित हैं)।