बिहार की दो विधानसभा सीट मोकामा और गोपालगंज में उपचुनाव हो रहा है। आज यानी गुरुवार की सुबह से करीब 8 बजे से दोनों जगहों पर वोटिंग जारी है जो शाम को 5 बजे तक चलेगी। वोटिंग के दिन भी सियासी बयानबाजी काम होने का नाम नहीं ले रहा है। आज जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्य्क्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दोनों सीटों पर महागठबंधन के उम्मीदवार की जीत का दावा एक बार फिर से किया। साथ ही उन्होंने बीजेपी पर करारा हमला भी किया।
उपेंद्र कुशवाहा की भविष्यवाणी
बीजेपी द्वारा जेडीयू और राजद के विलय की बातों पर उपेंद्र कुशवाहा ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता हतोत्साहित हो चुके है। बीजेपी के नेता अपने कार्यकर्ता के मनोबल को बढ़ाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे है। वहीं वोटिंग में प्रशासन के मिलभगत को लेकर बीजेपी के आरोपों पर भी उन्होंने निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिजेपी ने अभी से आरोप लगाना शुरू कर दिया है। इसका मतलब है कि उन्होंने अपनी हार मान ली है। उन्होंने ने एक बड़ी भविष्यवाणी भी की। उन्होंने कहा कि उपचुनाव के बाद बीजेपी में भगदड़ मचने वाली है। साथ ही ये भी दावा किया की बीजेपी के कई MLA जेडीयू के संपर्क में है।