लोकसभा चुनाव के बीच विपक्ष लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर है। 10 साल के कार्य का हिसाब मांगने के साथ ही 10 साल का हाल बता रहे हैं। तेस्वी ने लिखा है प्रधानमंत्री जी यह बतानें का कष्ट करें की पिछले 10 सालों ने इन्होंने किसके लिए काम किया है कि देश की जनता वापस से इनको अपना पीएम बना सकें।
‘2014 के बाद बिहार में बंद हो गए सारे उद्योग धंधे, अब जनता विकास के लिए इंडी गठबंधन की ओर देख रही’
‘दस साल में किसान हुआ कंगाल और भाजपा मालामाल‘
तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा है कि दस साल किसान कंगाल, दस साल युवा-छात्रा बेहाल, तरक्की फटे-हाल, दस साल प्रगति का बुरा हाल, दस साल भाजपा मालामाल, दस साल फैलाया महा-जाल, दस साल बर्बाद भविष्य-काल, दस साल उम्मीदों का इंतकाल, दस साल भाषणों का भँवर-जाल, दस साल व्यापारियों का जी का जंजाल।
कटिहार में डेढ़ साल का बच्चा चोरी: पुलिस की सक्रियता से हुआ खुलासा, चार महिला गिरफ्तार
‘इंडी की सरकार आने के बाद किलो 10 राशन मिलेगा‘
इससे पहले भी तेजस्वी ने एक ट्वीट कर लिखा है कि इंडिया गठबंधन की सरकार आने पर गरीब परिवार की महिलाओं को सालाना 1 लाख रुपए यानि 8 हजार 3 सौ 33 रुपया प्रति माह मिलेंगे। केंद्र में हमारी सरकार आने पर 5 किलो राशन की जगह 10 किलो राशन मिलेगा।
‘महंगाई और बेरोजगारी पर मौन है मोदी‘
तेजस्वी ने शुक्रवार को भी पीएम मोदी पर जमकर हमला किया था, तेजस्वी ने ट्वीट कर कहा था कि नौकरी पर मौन, बेरोजगारी पर मौन,महंगाई पर मौन, गरीबी पर मौन, पलायन पर मौन, किसानों पर मौन, बेटियों पर मौन, छात्रों पर मौन, शिक्षा पर मौन, मुद्दों पर मौन, पेपर लीक पर मौन, बिहार को विशेष राज्य के दर्ज़ा पर मौन। उन्होंने आगे लिखा है प्रधानमंत्री जी नकारात्मकता में इतने डूब चुके है कि विकास-निवेश और बिहार की बेहतरी के बारे में कभी कोई सकारात्मक बात नहीं करते? 40 में से 39 सांसद देने के बावजूद मोदी सरकार ने बिहार के लिए क्या किया? ये 5 वर्ष में सिर्फ़ चुनाव में वोट लेने आते है, उसके बाद बिहार को दरकिनार कर देते है।