मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र के एनडीए के उमीदवार दिनेश चंद्र यादव के पक्ष में वोट देने के लिए पूर्व सांसद आनंद मोहन (Anand Mohan) ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया। साथ ही साथ महागठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा की पिछले चुनाव में एक सीट महागठबंधन को मिली थी और 39 सीटें एनडीए को मिली थी । इसबार बिल्कुल सूपड़ा साफ हो जाएगा। ये बात उन्होंने सहरसा में नगरपालिका चौक स्थित निजी निज आवास पर कही।
40 में 40 सीट पर एनडीए
दरअसल, सहरसा में पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछली बार एनडीए 40 में एक सीट स्कोर करने में चूक गईं थीं लेकिन इस बार शत-प्रतिशत इस बार 40 में 40 सीट पर एनडीए की जीत होने जा रही है। कहीं कोई लड़ाई नहीं है। कहीं-कहीं लड़ाई में दिखने की कोशिश की जा रही है। लेकिन 4 जून को जब रिजल्ट आएगा तब पता चलेगा कि इंडी गठबंधन कहीं नहीं है।
भूमिहारों को खुश करने के लिए राजद ने राजपूतों से छीन लिया टिकट?
शिवहर में ये चुनाव जन आंदोलन
वहीं शिवहर से एनडीए समर्थित जदयू प्रत्याशी के रुप में चुनाव उनकी पत्नी लवली आनंद लड़ रही है। इस पर उन्होंने कहा कि शिवहर में जनता बनाम पार्टी है। जनता आगे है कार्यकर्ता उसके पीछे और सबसे पीछे प्रत्याशी है। शिवहर में ये चुनाव जन आंदोलन का रूप ले लिया है। वहां हमारी जीत सुनिश्चित है। हमारी लड़ाई जीत का फासला बढ़ाने को लेकर है।
जेल से बाहर आते ही टशन में दिखे बाहुबली अनंत सिंह, बोले- 5 लाख से ज्यादा वोट से जीतेंगे ललन सिंह
बता दें कि पूर्व सांसद आनंद मोहन की पत्नी लवली आनंद शिवहर लोकसभा क्षेत्र से जदयू की प्रत्याशी हैं। लवली आनंद ने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। चुनाव प्रचार चल रहा है. लवली आनंद के चुनाव प्रचार के लिए आनंद मोहन शिवहर लोकसभा क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। शिवहर लोकसभा क्षेत्र में पूर्वी चंपारण जिला का ढाका, चिरैया और मधुबन विधानसभा क्षेत्र पड़ता है। शिवहर में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।