[Team Insider]: बक्सर में एसबीआई का एटीएम लूटने का प्रयास कर रहे तीन लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार की सुबह करीब 9 बजे छपरा निवासी लुटेरे के बक्सर (Buxar) के पीपी रोड पर मिलाप होटल के पास एसबीआई के एटीएम को निशाना बना रहे थे। किसी ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस (Police) और डीआईयू (DIU) की टीम वहां पहुंची और युवकों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में इन लोगों ने अपने एक अन्य साथी को लोकेशन बताया, जिसके बाद उसकी भी गिरफ्तारी हो गई। गिरफ्तार युवकों में छपरा (Chhapra) के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोना अहिरटोली (Mona Ahirtoli) निवासी प्रकाश कुमार, शुभम कुमार और रवि कुमार हैं।
स्कॉर्पियो, पेन ड्राइव समेत कई चीजें बरामद
पुलिस ने बताया कि तीनों बक्सर के पीपी रोड (PP Road) स्थित सिटी सेंटर होटल में ठहरे थे। इनके पास से स्कॉर्पियो जब्त की गई है। इन लोगों ने लूट को अंजाम देने समय गाड़ी को पिपरपाती रोड पर खड़ी कर दी थी। इनसे बरामद मोबाइल , पेन ड्राइव आदि की जांच की जा रही है। बताया जा रहा कि बक्सर के खुफिया विभाग (Intelligence) ने जिले के तमाम बैंकों को पहले ही आगाह किया था कि लूट की घटना हो सकती है। इसी बीच बक्सर शहर में एटीएम मशीन तोड़ने की घटना सामने आई।