सासाराम के नोखा में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई अन्य लोग गंभीर रुप से घायल हो गए है। सभी घायलों को इलाज के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया गया है। वहीं मृतकों को पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इंडी गठबंधन की सरकार आने पर सबसे पहले इलेक्टोरल बॉन्ड की जांच होगी, मीसा का पीएम मोदी पर हमला
पिकअप ने ऑटो में मारी टक्कर
घटना को लेकर बताया जा रहा है कि सासाराम से नोखा की तरफ जा रही एक ऑटो में विपरीत दिशा से आ रही पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है मृतकों में एक नोखा के पेनार के रहने वाले अनिल सिंह की पत्नी मंजू देवी है वहीं दूसरी मृतक मंतक मंजू देवी की भतीजी खुशी है। तीसरे मृतक की पहचान46 साल की मंजू देवी की मौत हो गई। वो नोखा के पेनार के रहने वाले अनिल सिंह की पत्नी थी। इस ऑटो में सवार मंजू देवी की भतीजी खुशी कुमारी की भी मौत हो गई। खुशी कछवा ओपी के कैथी गांव के रहने वाले चुन्नू सिंह की पुत्री थी। तीसरा मृतक ऑटो सवार छोटे लाल कुमार जो नोखा के जखनी के रहने वाले थे इस घटना से मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हुआ है।