सीतामढ़ी के नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर स्थित पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने एक सवारी से भरी ऑटो को रौंद दिया। जिसमें एक आठ वर्षीय बच्ची समेत तीन की मौत हो गयी। वहीं इस हादसे में छह से अधिक लोग गंभीर रुप में जख्मी हो गए। इस हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी को आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां तीन को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं छह गंभीर लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया।
KKR Vs SRH: Shreyas Iyer ने रचा इतिहास, दुनिया के पहले कप्तान बने, जिसने IPL Final में…
जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान नेपाल के खौरा गांव निवासी समशुल अंसारी, रमनगरा के रोजा अंसारी के 8 वर्षीय पुत्री खजीदा अंसारी व फतहपुर निवासी एन खान के रूप में की गयी है। गंभीर की पहचान मृतक समशुल अंसारी की पत्नी रबीना खातुन व बेटी शमिना खातुन, रोजा अंसारी के रूप में की गयी है। हादसे की सूचना पर एसडीपीओ सदर रामकृष्णा, नगर थानेदार भूपभैरो पिकेट प्रभारी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल सदर अस्पताल पहुंची। घटना की जानकारी लेने के बाद जांच में जुट गई है।
हाईवा चालक फरार
मामले को लेकर बताया जा रहा है कि नेपाल में रहने वाले समशुल अंसारी अपने रिश्तेदार रोजा अंसारी के यहां आया था। सभी दरभंगा इलाज करवाने गए थे। वहां से रात 10 बजे के करीब स्टेशन पर उतरे। वहां से सभी ऑटो रिजर्व कर रमनगरा के लिए रवाना हुए। इसी दौरान मोहनपुर पेट्रोलपंप के समीप सामने से आ रही हाईवा ने ऑटो को रौंद दिया। और मौके से हाईवा चालक फरार हो गया।