शराबबंदी के बावजूद बिहार में एक बार फिर जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आया है। छपरा जिले के मशरख में बीते 24 घंटे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी है. वहीं दो लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है। इसके अलावा सीवान जिले के भगवानपुर में भी दो लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। अचानक तबियत बिगड़ने के बाद दोनों व्यक्ति की मौत हुई है।
ग्रामीणों की मानें तो जहरीली शराब से करीब आधा दर्जन व्यक्ति की मौत और कई लोगों की हालत गंभीर है। हालांकि मौत के कारण का स्पष्ट पता नहीं चल सका हैं। इस घटना की अभी आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है। महाराजगंज एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन गांव में पहुंच लोगों से जानकारी जुटाने में लगे हैं।
घटना भगवानपुर थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव में हुई है। मृतकों में कौड़िया पंचायत के बसटोली गांव के 2 व्यक्ति बताए जा रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। ग्रामीण स्थानीय चौकीदार और पुलिस पर शराब माफियाओं को संरक्षण देने का भी आरोप लगा रहे है। फिलहाल पुलिस प्रशासन मौत के कारण को स्पष्ट करने में लगी हुई है।
सारण में जहरीली शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत… दो भाइयों की गई आंख की रौशनी
वहीं सारण के मसरख के इब्राहिमपुर काइया टोला में शराब पीने से तीन लोगों के बीमार होने के की बात सामने आई है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो बीती रात हो गई है। मृतक का नाम इस्लामुद्दीन है जो लतीफ मियां का बेटा बताया जा रहा है। वहीं बीमार लोगों में शमशाद और और मुमताज अंसारी का नाम शामिल है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। मृतक के परिजनों ने बताया कि एक दिन पहले सभी ने मछली पार्टी की थी जिसमें शराब का सेवन भी किया गया था, जिसके बाद सब की तबीयत बिगड़ने लगी और सबको अस्पताल में भर्ती कराया गया।