बिहार में सड़क हादसों के मामले में दिन-प्रतिदिन बढ़ोतरी होती जा रही है। जिसमें लोग अपनी जान भी गवां रहे हैं। हालांकि पुलिस और निजी संस्थानों की द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है लेकिन इसके बाद भी मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। नया मामला नालंदा से सामने आया है। जहां अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है।
दो बाइक की टक्कर, एक की मौत
दरअसल आज यानी गुरुवार को नालंदा के अलग-अलग थाना क्षेत्र में भीषण सड़क हादसा हुआ है। पहला हादसा कतरीसराय मोड़ के पास हुआ। दो मोटरसाइकिल के बीच जोरदार टक्कर हुई जिसमें एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक युवक की पहचान सोहन कुमार के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि सोहन मायापुर गावं में इक गृह प्रवेश के कार्यक्रम शामिल हो के कंबलबीघा की ओर जा रहा था। इस दौरान सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई ।
बाइक और ऑटो, एक की मौत
वहीं, दूसरा हादसा करायपरसुराय थाना क्षेत्र के हुरारी गांव के पास हुआ। यहां एक बाइक और ऑटो की भीषण टक्कर हुई । इस टक्कर में घटनास्थल पर ही एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया है। दरअसल बाइक पर दो लोग सवार थे। वे फतुहा में एक बारात से शामिल होने गए थे। वहां से वापसी के दौरान रास्ते में एक ऑटो ने उन्हें ठोकर मार दी। जिसमें एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया है।
हाईवा ने एक को कुचला
जबकि तीसरी घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है। जहां एक हाईवे ने एक बाइक सवार को कुचल दिया। घटना के बाद हाईवा चालक फरार होने में कामयाब रहा। जबकि बाइक सवार की मौत हो गई। अभीतक मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। हालांकि घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।