पटना से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। 10 नवंबर को पटना एयरपोर्ट से तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया था। कस्टम अधिकारियों ने इन तस्करों को पकड़ा था और इसके पास से लगभग 77 लाख रुपये का सोना बरामद किया था। बरामद सोने पर दुबई का होलोग्राम लगा हुआ है। फिलहाल तस्करों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की जा रही है। शुरूआती जांच में कई बड़े खुलासे हुए हैं। वहीं पूरा मामला टेरर फंडिंग से जुड़ता दिख रहा है।
कुढ़नी उपचुनाव: AIMIM ने मैदान में उतारा उम्मीदवार, टेंशन में महागठबंधन
पहचान बदल कर पहुंचे पटना
ये तीनों तस्कर अहमदाबाद से इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 921से 10 नवंबर को पटना पहुंचे थे। ये तीनों तसकर धर्म से मुस्लिम हैं लेकिन पहचान छुपाने के लिए हिंदू नाम रख कलर प्लेन में सवार हुए थे। साथ ही इनलोगों ने अपना अदेस भी बदल दिया था ताकि जांच करने वाली टीम के आँख में धुल झोंका जा सके। इन सभी के पास से फरीजी पहचान पत्रा भी बरामद किए गए हैं। दरअसल गिरफ्तार तस्करों का वास्तविक नाम अफसर, रिजवान, आरिफ है पर इन्होने पहचान छुपाने के लिए हिंदू नाम रखा था। पूछताछ में उनके वास्तविक पहचान का खुलासा हुआ।
जारी है पूछ-ताछ
10 नवंबर को तीनों तस्कर को 1 किलो 400 सोना के साथ कस्टम के अधिकारियों ने पटना एयरपोर्ट से दमोचा। तस्करों को पकड़ते ही सीआईएसएफ को इस बारे में जानकारी दी गई। जिसके बाद से तीनों को गिरफ्तार कर पूछ-ताछ की जा रही है। अब तक कई बड़े खुलासे हो रहे हैं। पूछ-ताछ में उनकी वे कुछ ऐसे शब्द का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे अधिकारियों को उनके पाकिस्तान के पंजाब प्रान्त से होने का शक हो रहा है।