बिहार शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के आरोप में शिक्षा विभाग ने बड़ा एक्शन लिया है। शिक्षा विभाग ने परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में तीन शिक्षकों को बर्खास्त किया है। तीनों शिक्षकों पर आरोप है कि परीक्षा में तीनों की जगह किसी और ने परीक्षा दी थी। मामला सामने आने पर शिक्षा विभाग ने एक्शन लेते हुए तीनों को बाहर बर्खास्त कर दिया है।
थंब इंप्रेशन के लिए उपस्थित नहीं हुए थे शिक्षक
शिक्षकों को बर्खास्त करने को लेकर मुजफ्फरपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार सिंह ने बताया है कि बीते 13 जनवरी को सकरा प्रखंड में पहले चरण की परीक्षा के बाद नियुक्त विद्यालय अध्यापकों के थंब इंप्रेशन का दिन निर्धारित किया गया था। इसमें सकरा हाईस्कूल, भरवारी के शिक्षक अनिश कुमार उपस्थित नहीं हुए। इसके बाद पांच फरवरी को भी वे थंब इंप्रेशन कराने के लिए उपस्थित नहीं हुए। इससे स्पष्ट है कि उन्होंने फर्जीवाड़ा किया है। इसके आलोक में शिक्षक अनिश कुमार को सेवा से बर्खास्त किया गया है।
वहीं 20 और 21 जनवरी और पांच फरवरी को एसकेकेएसडी उच्च माध्यमिक विद्यालय, जैतपुर के शिक्षक सतीश कुमार भी थंब इंप्रेशन के दौरान अनुपस्थित पाए गए हैं। कार्रवाई से बचने के लिए उन्होंने पद से अपना इस्तीफा विभाग को भेजा है। सतीश कुमार ने परीक्षा में फर्जीवाड़ा कर अपने स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा में शामिल कराया था। उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनको सेवा से बर्खास्त किया गया है। इसके अलावा मुरौल मिडिल स्कूल के एक शिक्षक को बर्खासत किया गया है। इसके अलावा कई अन्य शिक्षकों को भी फर्जीवाड़े के आरोप में बर्खास्त किया जा सकता है