नालंदा में तालाब में डूबने से तीन युवक की मौ’त हो गई। मृतक में पंकज राम, गुलशन कुमार और अजय कुमार शामिल है। हादसा कतरीसराय इलाके के तारा बीघा इलाके का बताया जा रहा है। वहीं जब इसकी खबर पंकज के परिजनों को लगी, तो खबर सुनते ही युवक की भाभी को हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी भी मौत हो गई।
लोकसभा चुनाव : बिहार में तीसरे चरण की पांच सीटों पर NDA की जीत का रिकॉर्ड इंडी के सामने बड़ी चुनौती
इस घटना को लेकर स्थानीय लोगो ने बताया कि 3 युवक कतरी सराय थाना क्षेत्र के तारा बीघा तालाब में हाथ धोने के लिये गया था। जहां बिजली का तार बिछाया हुआ था। उसी बिजली के तार से तीनों को करेंट का झटका लगा जिससे तीनों युवक तालाब में गिर गए, जिसके बाद डूबने से तीनों की मौत हो गई। वहीं, अपने देवर के मौत की खबर जब भाभी को लगी तो उसकी भी हार्ट अटैक से मौत हो गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने बताया कि तीनों युवकों को पहले बिजली का करेंट लगा और जिससे तालाब में गिर गया और तीनों की मौत डूबने से हो गई। इस दौरान पंकज नामक युवक की भाभी का हार्ट अटैक से मौत हो गई।