बिहार के अररिया जिले में एक जालसाज ने रेलवे के एडीआरएम (Additional Divisional Railway Manager) बनकर लोगों को भारी ठगी का शिकार बनाया है. आरोपी अभिमन्यु कुमार मंडल जिले के जोगबनी इलाके में किराए के मकान में रहकर लोगों को रेलवे में नौकरी और ठेके दिलाने का झांसा देता था. उसने कई युवक-युवतियों को झांसे में लेकर ठगा और फरार हो गया.
क्या था ठगी का तरीका?
दरअसल, अभिमन्यु ने रेलवे में नौकरी दिलाने का लालच देकर कई युवक-युवतियों से लाखों रुपये ले लिए. उसने उन्हें स्टेशन मैनेजर, स्टेनो और ट्रैकमैन जैसे पदों पर फर्जी नियुक्ति पत्र भी दे दिए. इतना ही नहीं कुछ लोगों को रेलवे में ठेका दिलाने का झांसा देकर उन्हें वर्क परमिट तक जारी कर दिया. इसने अपनी धोखाधड़ी को अंजाम देने के लिए किसी भी हद तक जाने से नहीं चूका, यहां तक कि एक युवती के साथ छेड़खानी का भी प्रयास किया.
युवती ने अभिमन्यु के गलत मंसूबों का विरोध किया और परिजनों को इस बारे में सब बता दिया, तो वे उसे पकड़ने के लिए उसके बताए पते पर पहुंचे. लेकिन शातिर ठग उस समय तक फरार हो चुका था. युवती के परिजनों ने जोगबनी थाने में अभिमन्यु के खिलाफ छेड़खानी और धमकाने की शिकायत दर्ज कराई है. वहीं कई अन्य युवकों ने भी शिकायत दर्ज कराई है, जिनसे उसने कथित तौर पर नौकरी दिलाने के नाम पर दो-दो लाख रुपये लिए थे.
शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस अभिमन्यु कुमार मंडल की तलाश कर रही है. पीड़ितों से भी पूछताछ की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही इस जालसाज को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.