बिहार में महागठबंधन के बीच अभी टिकट बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन राजद सुप्रीमो दनादन प्रत्याशियों के बीच टिकट बांट रहे हैं। इसको लेकर महागठबंधन के नेताओं में जहाँ चुप्पी है वहीं भाजपा ने इसको लेकर लालू यादव पर निशाना साधा है। केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लालू यादव को तानाशाह बताया तो बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर खुलेआम हमला किया।
सम्राट चौधरी ने पटना में पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि, लालू यादव टिकट बेचने में माहिर नेता है। जो टिकट बेचने में अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ते हैं। यही लालू यादव का परिचय है जो व्यक्ति पहले किडनी लिए फिर टिकट दिए, जो व्यक्ति अपनी बेटी तक को ना छोड़ता हो वो है लालू यादव। सम्राट चौधरी का यह बयान बिहार के राजनीतिक गलियारे में बड़ा तूफ़ान लायेगा।
दरअसल रोहिणी आचार्य के सारण सीट से चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा है। इससे पहले आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने भी फेसबुक पोस्ट के जरिए बताया था कि राजद कार्यकर्ताओं की मांग है कि रोहिणी आचार्य सारण से चुनाव लड़ें। लेकिन परिवारवाद के मुद्दे पर एक बार फिर से बीजेपी ने लालू यादव को घेरा है।
बता दें कि रोहिणी आचार्य तब सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने अपनी एक किडनी पिता लालू यादव को डोनेट की थी। जिसके बाद उनकी सोशल मीडिया पर काफी तारीफ हुई थी। लालू का किडनी ट्रांसप्लांट भी सिंगापुर में हुआ था। जहां रोहिणी आचार्य परिवार के साथ रहती हैं।