मुजफ्फरपुर : बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में एनडीए समर्थित जदयू उम्मीदवार और जदयू के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक झा (Abhishek Jha) ने मंगलवार को आयुक्त कार्यालय में नामांकन किया। नामांकन के बाद एनडीए की तरफ से मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया, जिसमें एनडीए के वरीय नेता शामिल रहे।
RCP Singh ने अपनी नई पार्टी में उपाध्यक्ष, महासचिव और कोषाध्यक्ष का किया ऐलान
अभिषेक झा ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि यह पढ़े लिखे लोगों का चुनाव है। उन्हें पता है कि वोट किसको देना है। उन्होंने कहा कि जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हूं। यह सीट परंपरागत रूप से एनडीए की सीट रही है और एनडीए की ही रहेगी।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद और जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राज भूषण चौधरी निषाद, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, मंत्री विजय कुमार चौधरी, मंत्री दिलीप जायसवाल, जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री मदन सहनी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जयंत राज, मंत्री केदार गुप्ता जी, मंत्री मोहम्मद जमा खान, मंत्री महेश्वर हजारी, सीतामढ़ी सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, लोजपा (रामविलास) के प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, रालोमो के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी सहित एनडीए के सांसद, विधान परिषद, विधायक और अन्य नेताओं की भागीदारी रही।