रेलवे ने बुधवार की 267 ट्रेनें रद्द कर दी है। होली के सीजन में इतनी संख्या में ट्रेनें रद्द होने से यात्रियों को भारी परेशानी होगी। इतना ही नहीं सात ट्रेनों को री-शेड्यूल और 26 को डायवर्ट किया गया है। अपनी यात्रा शुरू करने से पहले ट्रेनों की अपडेट जानकारी के लिए ले लें।
यहां मिलेगी ट्रेनों से जुड़ी अपडेट जानकारी
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर जाएं। यहां आपको Exceptional Trains विकल्प नजर आएगा। उस पर क्लिक करें। फिर रद्द ट्रेन (Cancelled Trains), री-शेडयूल और डायवर्ट ट्रेनों की सूची पर क्लिक करें। ट्रेन नंबर और नाम दोनों से ही कैंसिल ट्रेन लिस्ट में चेक करें। अगर, लिस्ट में आपकी ट्रेन का नाम न हो तभी यात्रा के लिए घर से निकलें।
7 मार्च से श्रमजीवी और 16 से संपूर्ण क्रांति हर दिन चलेगी
रेलवे ने लंबी दूरी के यात्रियों को बड़ी राहत दी है। बिहार से खुलने वाली दो बेहद महत्वपूर्ण ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू किया जा रहा है। दिल्ली जाने वाली श्रमजीवी एक्सप्रेस सात मार्च से नियमित चलेगी। जबकि पटना से नई दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति का नियमित परिचालन 16 मार्च से शुरू हो जाएगा। मगध एक्सप्रेस आठ मार्च, नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस 17 मार्च से नियमित चलेगी। इन ट्रेनों में आरक्षण की सुविधा भी शुरू की जा रही है। बता दें पूर्व मध्य रेलवे ने दिसंबर में इन ट्रेनों को रद्द किया था। जबकि कई ट्रेनों के परिचालन में कटौती की गई थी। रेलवे ने 16 दिसंबर से 31 मार्च तक के लिए तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का भी परिचालन बंद किया था।
यह भी पढ़ें : Gopalganj: यूक्रेन से दिल्ली पहुंचे जिले के 5 छात्र, अब तक 8 की वापसी