जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) की आज दिल्ली में दो अहम बैठकें हैं। सुबह 11:30 बजे से राष्ट्रीय कार्यकारिणी और फिर दोपहर 3:30 बजे से राष्ट्रीय परिषद की बैठक होनी है। बैठकों में बड़े फैसले लिए जा सकते हैं। बैठक से एक दिन पहले दिल्ली में जुटे तमाम नेताओं ने कहा कि यह सामान्य बैठक है और हर साल होती है। जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह ने अपने इस्तीफे की कयासों को भाजपा का एजेंडा बताया। साथ ही दावा किया कि जदयू एकजुट है और रहेगा।
जदयू में टूट की अटकलें
बता दें जदयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली में आयोजित करने की घोषणा के साथ सियासी अटकलें शुरू हो गईं। जदयू में टूट से लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के इस्तीफे तक के कयास लगाए जा रहे हैं।
प्रस्ताव पर लिए जाएंगे फैसले
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी का कहना है कि जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में जो प्रस्ताव पास होंगे, उन पर आज फैसले लिए जाएंगे। फिर शाम 6 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी।
रात में डिनर होगा
जेडीयू सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि दिल्ली के फिरोजशाह रोड स्थित आवास पर आज डिनर का आयोजन होगा। जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक के बाद सभी प्रतिनिधि डिनर करेंगे। इसमें सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे।