बीपीएससी (BPSC) द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा (Teacher recruitment exam) के तीसरे चरण में आवेदन का आज अंतिम तिथि है। अब तक 4.23 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। वहीं, 3.91 लाख अभ्यर्थियों ने फॉर्म का फाइनल सब्मिशन किया है। बता दें इसके तहत प्रदेश में 87,774 शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शुक्रवार को रिक्तियों की सूचना जारी की। सबसे अधिक पद पहली से 5वीं कक्षा के लिए 28,026 शिक्षकों की है। दूसरे नंबर पर रिक्तियां 11वीं-12वीं के लिए 22,373 शिक्षकों की है। छठी से 8वीं के 19,645 शिक्षकों के लिए आवेदन मांगे हैं। 9वीं-10वीं के लिए 16,970 शिक्षक बहाल किए जाएंगे।
7 से शुरू होगी परीक्षा
तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा 7 से 17 मार्च तक होगी। 22-24 मार्च के बीच तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट घोषित किया जाएगा। टीआरई-3 में सप्लीमेंट्री रिजल्ट का प्रावधान नहीं है। BPSC टीआरई 3.0 के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। अभ्यर्थी 23 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन और परीक्षा शुल्क भर सकते हैं।
नया आरक्षण नियम लागू होगा
शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण में नया आरक्षण सिस्टम लागू होगा। नई आरक्षण कानून के बाद आरक्षण का दायरा 75% हो गया है। सरकार ने बिहार में आरक्षण की सीमा 50% से बढ़कर 65% कर दी है। इसके अलावा स्वर्ण वर्ग में आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को पहले से मिलने वाला 10% आरक्षण मिलता रहेगा।