BPSC के 68वीं प्रीलिम्स परीक्षा के आवेदन की आज आखिरी डेट है। इच्छुक कैंडिडेट केवल आज ही आवेदन दे सकते है। जिन्होंने ने भी अब तक अपना एप्लीकेशन सबमिट नहीं किया है वे जल्द ही कर लें। बता दें कि इस परीक्षा के ऑनलाइन एप्लीकेशन की प्रक्रिया 25 नवंबर से ही शुरू हो गई थी। वही आज 20 इसका लास्ट डेट है। आवेदन के लिए कैंडिडेट्स को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाना होगा। जारी नोटिस के अनुसार इसके जरिए कुल 281 रिक्त पदों पर भर्तियां की जानी है।
281 रिक्त पदों पर भर्ती
इस परीक्षा के लिए कुल 281 रिक्त पदों पर भर्ती होगी। जिसमें 77 पद महिलाओं के लिए आरक्षित है।
न्यूनतम आयु सीमा 20-22 तक
BPSC के नोटिस के अनुसार कुछ पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 20 वर्ष है, वही कुछ के लिए 21 वर्ष और अन्य के लिए 22 वर्ष निर्धारित की गई है। पदों पर उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा(PT), मुख्य परीक्षा एवं व्यक्तित्व परीक्षण के अनुसार किया जाएगा।
आवेदन की शुल्क
परीक्षा के लिए आवेदन करने पर कैंडिडेट्स को 600 रुपए शुल्क देना होगा। SC, ST, महिला एवं दिव्यांग वर्ग के लिए यह 150 रुपए आवेदन का शुल्क है।