बिहार में 1 अप्रैल से आम आदमी के लिए आवागमन महंगा हो जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय की मंजूरी के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने राज्य में टोल टैक्स में 2.6% की वृद्धि करने का फैसला किया है। यह वृद्धि सभी 32 टोल प्लाजा पर लागू होगी।
एनएचएआई के परियोजना कार्यान्वयन इकाई के परियोजना निदेशक ने पत्र जारी कर सभी टोल प्लाजा पर नई दरों से टोल टैक्स की वसूली का निर्देश दिया है। यह नई दर 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद लागू हो जायेगी।
वर्तमान में पटना के बख्तियारपुर टोल प्लाजा पर कार, जीप, वैन समेत अन्य छोटे वाहन का टोल टैक्स 130 रुपए है। नई दरों के लागू होने के बाद यह बढ़कर 133.8 रुपए हो जाएगा। इसी प्रकार से अन्य वाहनों के टोल टैक्स में भी वृद्धि होगी।
बता दें कि फिलहाल राज्य में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्गों पर 32 टोल प्लाजा हैं। टोल टैक्स बढ़ने से सड़क निर्माण और रखरखाव के लिए जरूरी राजस्व में वृद्धि तो होगी ही लेकिन इसका सीधा असर आम आदमी के जेब पर पड़ेगा।