सासाराम: बिहार में एक बार फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस को उपद्रवियों का शिकार होना पड़ा है। सासाराम में शरारती तत्वों ने ट्रेन पर पथराव कर दिया, जिससे एक बोगी क्षतिग्रस्त हो गई। हालांकि, इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
घटना पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया रेलखंड पर करवंदिया स्टेशन के पास हुई। जानकारी के अनुसार, वाराणसी से रांची जा रही वंदे भारत ट्रेन जैसे ही करवंदिया स्टेशन के समीप से गुजरी, कुछ असामाजिक तत्वों ने ट्रेन पर पथराव शुरू कर दिया। इस घटना से ट्रेन की एक बोगी का शीशा टूट गया।
सूचना मिलते ही रेल पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच शुरू कर दी। आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रेलवे सुरक्षा को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं को दोबारा नहीं होने दिया जाएगा।