कुख्यात और लखीसराय का टॉप 10 अपराधी भिखारी सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसपर 20 हज़ार का इनाम भी घोषित हो चुका है। पिछले वर्ष 27 अप्रैल 2023 को भिखारी का फोटो वायरल हुआ था, जिसमें उसने हाथ में एसएलआर रायफल पकड़ रखा था। एसएलआर लिए वायरल वीडियो की बरामदी हेतु पुलिस की छापामारी में 2 फरवरी की रात भिखारी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में भिखारी ने वायरल वीडियो की पुष्टि की है।
लखीसराय पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने भिखारी सिंह की गिरफ्तारी की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी, सरकारी कार्य में बाधा डालने, आर्म्स एक्ट सहित कुल 14 मामले दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि लखीसराय के सूर्यगढ़ा थाना क्षेत्र का नंदपुर गाँव के निवासी भिखारी सिंह को उसी थाने के रामपुर गांव से शुक्रवार की रात गिरफ्तार किया गया है।
भिखारी सिंह एक कुख्यात अपराधी रह चुका है, जो इलाके के दियारा क्षेत्र में गिरोह चलाता था। अपने सहयोगियों के साथ हथियार के बल पर रंगदारी मांगने तथा अवैध रूप से खेत पर कब्जा कर खेती करने का भी उसपर आरोप है। इससे पूर्व भी कई मामलों में उसे गिरफ्तार किया गया था और जेल भेजा गया था। लेकिन जेल से बाहर आने के बाद भी वो नहीं सुधरा और आपराधिक मामलों में फिर से संलिप्त हो गया।