नालंदा में सातवें चरण यानी 1 जून को आज मतदान है। बाहर से राजगीर आने वाले सैलानियों के लिए आवश्यक जानकारी है। लोकसभा चुनाव को देखते हुए शनिवार को राजगीर का नेचर सफारी, वन्यप्राणी सफारी(जू सफारी), केबिन रोपवे और घोड़ा-कटोरा झील में बोटिंग बंद रहेगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर यह छुट्टी घोषित की गई है। जू सफारी के निदेशक हेमंत पाटिल और DFO राजकुमार द्वारा निर्गत संयुक्त आदेश में कहा गया है कि लोकसभा आम निर्वाचन-2024 के 7वें चरण के तहत 29-नालंदा संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का मतदान 1 जून शनिवार को निर्धारित है। इसके कारण प्रशासनिक दृष्टिकोण से राजगीर जू सफारी और नेचर सफारी का संचालन पर्यटकों के लिए बंद रखा गया है।
रोपवे मैनेजर दीपक कुमार ने बताया कि इसी प्रकार मतदान के कारण 1 जून शनिवार को प्रशासनिक दृष्टिकोण से रोपवे, राजगीर और घोड़ा कटोरा पैडल बोट का संचालन पर्यटकों के लिए बंद रहेगा। रविवार को फिर से पहले की तरह वन्यप्राणी सफारी, नेचर सफारी, रोपवे और घोड़ा कटोरा पैडल बोट का गेट पर्यटकों के लिए खोले जाएंगे।