लोकसभा चुनाव का मतगणना कार्य देश भर कल 4 जून को होगा। राजधानी पटना में दो लोकसभा क्षेत्रों पटना साहिब और पाटलिपुत्र के लिए मतगणना केंद्र एएन कॉलेज में बनाया गया है। मतगणना के लिए सुरक्षा का पुख्ता प्रबंध किया गया है। डीएम और एसपी मतगणना केंद्र का निरीक्षण भी कर रह हैं।
मतगणना को देखते हुए पटना में ट्रैफिक में बदलाव भी की गई है। पटना ट्रैफिक पुलिस की तरफ से जारी एडवाइजरी के अनुसार बोरिंग रोड के एएन कॉलेज की तरफ जाने वाली सभी सड़कों पर मंगलवार को यातायात प्रतिबंधित रहेगा और इन मार्गों पर किसी भी प्रकार का कोई वाहन का परिचालन नहीं होगा।
रामकृपाल यादव पर हमले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided
- बोरिंग रोड चौराहा से एएन कॉलेज की ओर, मोहनी मोड़ से सहदेव महतो मार्ग में और पानी टंकी मोड़ से एएन कॉलेज की ओर सभी प्रकार वाहनों का परिचालन नहीं होगा। इस दौरान समान्य वाहन वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं।
- राजापुर पुल से बोरिंग कैनाल रोड में हड़ताली चौक तक, बोरिंग रोड चौराहा से बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग तक और पाटलिपुत्रा गोलम्बर से पानी टंकी मोड़ तक सभी प्रकार के व्यावसायिक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। मदगणना के दौरान इन वाहनों का परिचालन वैकल्पिक मार्ग से होगा।
- शिवपुरी आरओबी नीचे से एएन कॉलेज पटना (दुर्गा मंदिर) मोड़ तक का मार्ग सामान्य यातायात के लिए प्रतिबंधित रहेगा।
- मतगणना में शामिल कर्मियों के वाहन बेली-बोरिंग रोड क्रॉसिंग से बोरिंग रोड चौराहा की ओर नहीं आएगी। ये वाहन आर ब्लॉक चौराहा नीचे से अटल पथ होते हुए एएन कॉलेज के पीछे तक आएगी और अटल पथ पर किनारे फलैंक में अपना वाहन पार्क करेंगे। वहां से पानी टंकी मोड़ होते हुए पैदल एएन कॉलेज तक आएंगे।