28 जून दिन शुक्रवार की रात्रि 10:00 से लेकर सुबह 6:00 तक राजेंद्र सेतु (Rajendra Setu) पर आवागमन पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान राजेंद्र सेतु में मरम्मती कार्य किया जाना है जिसे लेकर राजेंद्र सेतु से किसी भी प्रकार के वाहनों के आवागमन पर पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। 29 जून सुबह 6:00 के बाद राजेंद्र सेतु से आवागमन अथवा परिचालन सामान्य हो पाएगा। दरअसल, राजेंद्र सेतु पर मरम्मत कार्य चल रहा है और इसे एसपी सिंगला कंस्ट्रक्शन कंपनी करवा रही है।
इस आशय की जानकारी राजेंद्र सेतु के मरम्मत कार्य में लगी कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर अरुण कुमार गुप्ता ने दी है। उन्होंने बताया कि स्पेन नंबर दो में 122 मीटर की ढलाई की जानी है जिस कारण पूर्ण ब्लॉक लिया गया है। अतः जो भी राजेंद्र सेतु से यात्रा करने वाले हैं वह वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। और 28 जून की रात्रि राजेंद्र सेतु से होकर यात्रा न करें वरना बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं। और रात भर आपको सड़क किनारे इंतजार करना पड़ सकता है।
जबलपुर एयरपोर्ट की छत गिरी… पीएम ने किया था लोकार्पण, कांग्रेस ने कहा- मोदी जी की गारंटी बस 3 महीने
जानकारी के अनुसार बता दें कि इस बंद होने वाले आवागमन के दौरान यदि आप बेगूसराय से पटना, लखीसराय, खगड़िया या बिहार के उत्तरी भागों की ओर यात्रा कर रहे हैं, तो आपको वैकल्पिक रूट का प्लान बनाना होगा। यदि आप पटना की तरफ जा रहे हैं, तो हर हाल में यात्रा को दिन में पूरा करना बेहतर होगा, ताकि रात 10 बजे के बाद कोई समस्या ना आए। जरूरी काम के लिए यात्रा कर रहे लोग जीरोमाईल बेगूसराय से समस्तीपुर-हाजीपुर NH-28 का रूट ले सकते हैं, जिससे कम से कम 50 किलोमीटर की दूरी बचा सकती है।