इस वक्त की बड़ी खबर राजधानी पटना से सामने आ रही है। पटना में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिसमें दो मजदूरों की मौ’त हो गई है। दरअसल ये हादसा सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान हुआ। सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौ’त हो गई। उसके बाद इलाके में अफरा – तफरी का माहौल कायम हो गया। घटना के बाद से मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पहले को बचाने गए दुसरे मजदूर की मौ’त
मिली जानकारी के अनुसार हादसा पटना सिटी में सेप्टिक टैंक सफाई के दौरान हुआ। दोनों मजदूर सफाई के लिए सेप्टिक टैंक में उतरे थे।अचानक एक मजदूर उस टैंक के गड्ढे में डूब गया। जिसे बचाने के लिए दूसरा मजदूर भी गया लेकिन वो भी हादसे का शिकार हो गया। दम घोटने से दोनों मजदूरों की मौ’त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लि एएनमसीएच भेज दिया है। घटना की है। पुलिस ने बताया कि दोनो मजदूर हाजीपुर के जन्दाहा के रहने बाले बताए जा रहे है।