नालंदा जिला के दीपनगर थाना इलाके के नदिऔना गांव में गुरुवार की शाम को मवेशी चरा रहे चार मजदूर बालू से दब गए। जिसमें से दो चाचा-भतीजा थे जिनकी मौत हो गई। दो अन्य मजदूर गंभीर रुप से घायल हैं। मृतकों के पहचान स्व. नेपाली मांझी का 35 वर्षीय पुत्र शुगन मांझी और कारू मांझी का 18 वर्षीय पुत्र चिंटू मांझी के रूप में हुई है। एक घायल मजदूर की पहचान लालू मांझी के रूप मन हुई है जिसे इलाज के लिए पावापुरी के अस्पताल में रेफर किया गया है। वही एक घायल का इलाज निजी क्लीनिक में ही चल रहा है। दो मजदूरों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। ग्रामीणों ने अवैध बालू के खनन के कारण आहर धसने की बात कर रहे है। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें कि गांव वालों के जैसे ही आहर के बालू में धसने की सूचना मिली तो गांव वालों ने तुरंत वहां पहुंचकर रेस्क्यू किया और बिना किसी सरकार मदद के चारों मजदूरों को बाहर निकाला।