आसनसोल मंडल के आसनसोल-झाझा सेक्शन में ब्रिज नंबर 623 मथुरापुर और नवापत्रा स्टेशनों के बीच के रखरखाव कार्य के कारण, आज 10 घंटे (सुबह 06:00 बजे से शाम 16:00 बजे तक) तक अप और डाउन मुख्य लाइनों पर ट्रैफिक और पावर ब्लॉक लिया गया है। इसके कारण, कई ट्रेनों के परिचालन में परिवर्तन किया गया है.
रद्द ट्रेनें
- आसनसोल-झाझा-आसनसोल
- हावड़ा-पटना-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस
मार्ग परिवर्तित ट्रेनें
- रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेस (किऊल-भागलपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-बर्धमान के रास्ते)
- नई दिल्ली-हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस (पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते)
- नागलडैम-कोलकाता गुरुमुखी एक्सप्रेस (पंडित दीनदयाल उपाध्याय-गया-धनबाद-आसनसोल-बर्धमान के रास्ते)
- धनबाद-पटना एक्सप्रेस (गया के रास्ते)
- कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस (आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते)
- प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस (आसनसोल, धनबाद, गया, पंडित दीनदयाल उपाध्याय के रास्ते)
- गोरखपुर-आसनसोल एक्सप्रेस जसीडीह में लघु समाप्ति होगी
- टाटानगर-बक्सर-टाटानगर एक्सप्रेस का आसनसोल पर लघु समाप्ति और लघु उत्पत्ति होगी
यात्रियों को सलाह दी जाती है की कृपया अपनी यात्रा से पहले ट्रेन के परिचालन में हुए बदलावों की जानकारी प्राप्त कर लें। टिकट बुकिंग काउंटर या स्टेशन पूछताछ से संपर्क करें। IRCTC वेबसाइट या ऐप का उपयोग करें। यात्रा में देरी की संभावना के लिए तैयार रहें।