आगामी 22 जुलाई से शिव जी के प्रिय महीने सावन की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में विभिन्न इलाकों से श्रद्धालुओं की भीड़ श्रावणी मेला में पहुंचेगी, जीसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। रेलवे ने भी तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा से भागलपुर के लिए जल्द शुरू हो सकती है। रेलवे के अधिकारियों ने ट्रेन चलाने के लिए प्रस्ताव मुख्यालय भेज दिया है।
कांवरियों की सुविधा:
सावन के पहले दिन से ही बड़ी संख्या में कांवरिये भागलपुर के लिए रवाना होते हैं। कोसी क्षेत्र से रोजाना 10 हजार से अधिक कांवरिये भागलपुर के सुलतानगंज पहुंचकर गंगाजल उठाते हैं और पैदल यात्रा करते हुए बाबा बैजनाथ धाम जाते हैं।
समस्या:
हर साल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन सहरसा को देरी से मिलती है। ट्रेन नहीं मिलने पर सहरसा से मानसी तक कांवरियों की भीड़ कोसी एक्सप्रेस, राजधानी एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस में सफर करती है, जिससे इन ट्रेनों में भीड़ बढ़ जाती है।
इस बार जल्द ट्रेन:
इस बार रेलवे अधिकारियों ने श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन जल्द चलाने का प्रस्ताव भेजा है ताकि सावन की शुरुआत में ही कांवरियों को सुविधा मिल सके। यह उम्मीद की जा रही है कि रेलवे मुख्यालय इस प्रस्ताव को मंजूरी देगा और 20 जुलाई से सहरसा-भागलपुर श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।