विधानसभा के स्पीकर से बदसलूकी मामले में लखीसराय एसडीओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है। एसडीपीओ रंजन कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है। इन्हें अब मोतिहारी जिले के अरेराज का एसडीपीओ बनाया गया है। लखीसराय एसडीपीओ की जिम्मेदारी सैयद इमरान मसूद को दी गई है। फिलहाल यह पटना जिले के दानापुर में पदस्थापित हैं। इमरान 2018 बैच के आईपीएस हैं।
एक हफ्ते से विधानसभा में उठ रहे थे सवाल
स्पीकर से दुर्व्यवहार का मामला विधानसभा में एक हफ्ते से उठ रहा था। सरकार द्वारा एसडीपीओ पर कार्रवाई नहीं किए जाने का आरोप लगाया जा रहा था। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और स्पीकर में भी विवाद हुआ था। नीतीश ने स्पीकर पर गैर लोकतांत्रिक तरीके से सदन की कार्यवाही चलाने की बात कही थी। बड़े बवाल के बाद आखिरकार अब सरकार ने लखीसराय एसडीपीओ का तबादला कर दिया है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided