खबर समस्तीपुर से सामने आई है, यहां अपराधियों का तांडव लगातार जारी है। जिले में अपराधियों के द्वारा ताबड़तोड़ फायरिंग की जा रही है। पिछले 13 घंटों के अंदर 3 हत्याएं हुई है। वही ताजा मामला पटोरी थाना क्षेत्र के चंदन चौक का है। सोमवार की सुबह बेखौफ अपराधियों ने एक निजी अस्पताल संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी। इन घटनाओ के बाद लोगों के बीच काफी खौफ और आक्रोश का माहौल बना हुआ है।
बेखौफ अपराधियों ने अस्पताल संचालक पर बरसाई गोली
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि अनुसार पटोरी के चंदन चौक के पास निजी क्लीनिक चलाने वाले नवीन कुमार अपने क्लीनिक पर थे। इसी दौरान उन्हें सुबह में 4 बजे के आस-पास उन्हें फोन कर बाहर कुछ लोगों ने बुलाया। इस दौरान जब वह बहार नाइके इसी दौरान उनपर अपराधियों द्वारा गोलियां बरसाई गई। इस दौरान गोलियों की आवाज सुनकर हॉस्पिटल के कर्मी और आसपास के लोग जुटे। इसके बाद उन्हें गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के मोहनपुर स्थित एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। निजी क्लीनिक संचालक की पहचान पटोरी थाना क्षेत्र के ही शिवरा गांव निवासी राजकुमार ठाकुर का पुत्र नवीन कुमार ठाकुर बताया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
रविवार शाम को दो लोगों की ह’त्या
एक ओर जहाँ पुलिस पिछले मर्डर के मामले को सुलझाने में लगे थे। वही दूसरी और यह नया हत्या का मामला सामने आ गया है। अन्य मामले की बात करे तो रविवार शाम जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र में दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस जांच कर ही रही थी की दूसरा अन्य मामला सामने आया है। पटोरी के डीएसपी अरुण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है।