रविवार को बिहार के मोतिहारी में एक बड़ा हादसा टला। लेकिन हादसे से मुख्य मार्ग से आवागमन पर रोक लग गया है। दरअसल मामला बिहार के मोतिहारी जिला का है जहां रामगढ़वा,सुगौली और बंजरिया प्रखंड मुख्यालय के बीच पुल के टूटने से सड़क सम्पर्क टूट चूका है। दरअसल पुल से गुजर रही ओवरलोडेड बालू की ट्रक के गुजरने से जर्जर पुल ढ़ह गया। पुल के टूटने से ट्रक का पिछला भाग टूटे पुल में ही जा फंसा। हालांकि इस घटना से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं आई है।
ग्रामीणों के गुहार पर भी कोई एक्शन नहीं
रामगढ़वा प्रखंड क्षेत्र में भेड़िहरवा गांव के ग्रामीणों के मुताबिक पुल कि स्तिथि पहले से ही जर्जर थी। इस विषय में लोगों ने पुल की मरम्मत को लेकर कई बार आवाज़ भी उठाई। लोगों ने जनप्रतिनिधि से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाया लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। सूचना के मुताबिक इस घटना की जानकारी स्थानीय अधिकारियों को भी नहीं है।