बिहार के भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में ट्रक की चपेट में आने से दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गई। जबकि इस हादसे में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, जिसका इलाज जारी है। वहीं, घटना के बाद परिजनों ओर ग्रामीणों ने बिहिया बिहटा स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। घटना कि सूचना मिलने के बाद बिहिया थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर गुस्साए लोगों को समझाने में जुट गई है।
मीडिया हवाले से मिली जानकारी के अनुसार मृतकों की पहचान लहान डुमरिया निवासी गुरुदेव पासवान और चना केवटिया निवासी आकाश सिंह के रूप में की गयी है। जबकि घायल युवक की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है। बताया जा रहा है कि बिहिया ओवर ब्रिज पाइप लाइन के पास ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को रौंद दिया, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौ’त हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। जानकारी मिल रही है कि गुरुदेव और आकाश अपने मामा के घर बिहिया गांव में जन्मदिन पार्टी में आए हुए थे। जहां से दोनों पत्तल लाने बाजार गए थे। इसी क्रम में तेज़ रफ़्तार में आ रही ट्रक ने दोनों को रौंद दिया जिससे उनकी मौके पर हीं मौ’त हो गयी। इस घटना के विरोध में परिजन और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग, गाड़ियों की नो एंट्री और स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग को लेकर हाईवे को जाम कर दिया, जिससे भयंकार जाम लग गया।
इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद बिहिया जगदीशपुर सहित अन्य थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस के अनुसार टीम आगे की प्रक्रिया में जुट गई है।